Thursday 28 June 2012

रामकथा आंदोलन : अतुल कृष्ण

अयोध्या, श्रीराम कथा अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है जिससे पूरे विश्व की तस्वीर बदल रही है। विश्व के एक करोड़ अंग्रेज हिंदू धर्म को स्वीकार कर उसकी मान्यताओं में जी रहे हैं। यह विचार वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कही। वह रविवार को कारसेवकपुरम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेत्री जूलिया राबर्ट व जुरासिक पार्क फिल्म के निर्देशक स्टीफन आदि हिंदू धर्म को आत्मसात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुद्धिमान अंग्रेज हिंदुत्व को अपना रहे हैं जबकि उनके देश के लोग भारत के आदिवासियों व वनवासियों के रूप में अशिक्षित लोगों को बरगला कर इसाई धर्म से जोड़ रहे हैं। भगवान राम ने शांति की स्थापना के लिए रावण जैसे समृद्ध योद्धा से शून्य बजट में लड़ाई जीत ली। गोस्वामी तुलसीदास ने जी उनकी लीलाओं में आधारित रामचरितमानस की रचना कर देश को विदेशी संस्कृति से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीराम से जुड़ना भारत की राष्ट्रीयता से जुड़ना है और उनका विरोध भारत उसकी संस्कृति का द्रोह है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की प्रगति ने पूरी दुनिया को अशांत कर दिया है। घरेलू गैस की आंच पर सीधे सेंकी गई रोटी ब्यूटेन गैस के प्रभाव के कारण जहरीली हो जाती है। उन्होंने कहा कि रामनाम की माला जपने से ही नहीं धर्म की स्थापना से देश का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ तो इसका कायाकल्प स्वत: हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment