जन जागरण


संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जन्म जयंती

माघ पूर्णिमा व संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जन्म जयंती के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम तट तीर्थराज प्रयाग में सकल लोक कल्याण कारक मां गंगा की पावन आरती करते हुए व सच्चा बाबा आश्रम के महंत पूज्य स्वामी चेतन जी महाराज के साथ चर्चा करते हुए पूज्य महाराज श्री ।



अखिल भारतीय कवी सम्मेलन, गाज़ियाबाद 



स्वामी विवेकानंद जी के 154 वी जयंती पर आगरा में
युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी के 154 वी जयंती पर शास्त्रीपुरम आगरा में युवाओं को संबोधित करते हुए पूज्यश्री ने कहा स्वामी विवेकानंद कहा करते थे भारत के युवाओं की भुजाएं फौलाद की होनी चाहिए।


वृन्दावन में गूरुकुल विद्यार्थियों के साथ पूज्य श्री ।



राष्ट्रिय विद्वत संगम ,बंगलौर



सरस्वती विद्या मंदिर बिसौली ,जिला - बदायूं
सरस्वती विद्या मंदिर बिसौली ,जिला - बदायूं( उत्तर प्रदेश )के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए, प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए , व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूज्य महाराज जी ने कहा अभी कुछ समय पहले ब्रिटिश रॉयल आर्मी ने ऑनलाइन सर्वेक्षण किया पूरी दुनिया में हम से लङने वाला सबसे तेजस्वी योद्धा कौन रहा तो बीस नाम निकल कर आए जिसमें पहले नंबर पर भारत की महारानी लक्ष्मीबाई का नाम था जो प्रतिदिन गंगा जी में 30 किलोमीटर तैराकी करती थी और उनको युद्ध अभ्यास कराते हुए तीन घोड़े थक जाते थे जब तक दुश्मन का हाथ उठता था तब तक उनकी तलवार उसका सिर धड़ से अलग कर देती थी इसलिए बेटियां उनसे प्रेरणा लेकर तेजस्वी बने और पूरी दुनिया में भारत का नाम यशस्वी बनाएं



पूज्य राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ 
श्री वृंदावन धाम मथुरा में पूज्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी महाराज जी के आश्रम में पूज्य राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से गायी जा रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस पूज्य महाराज श्री व्यासपीठ की आरती करते हुए


सीमांत जन संदेश यात्रा के समापन अवसर पर
दिनांक 5/12/2016 रामलीला मैदान ,खटीमा, जिला - नैनीताल (उत्तराखंड) पिछले 9 दिनों से चल रही सीमांत जन संदेश यात्रा के समापन अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूज्य श्री ने कहा दुनिया की सबसे पवित्र नदी गंगा, सबसे ऊंची चोटी सागरमाथा, किसी एक देश में सबसे बड़ा रेगिस्तान थार का मरुस्थल, तीन सागर छह रितुएं हजारों बोलियां भगवान ने हमें दी यह हमारे लिए गर्व का विषय है।



 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन,गाजियाबाद
आज गनोली लोनी जिला गाजियाबाद मे श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के आवास पर आए हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए पूज्य श्री,."पश्चिम के संस्कार सीखने के लिए नहीं, बरन उनको भारतीय सभ्यता, संस्कार, संस्कृति सिखाने के लिए अंग्रेजी पढें ,,
अतुल कृष्ण भरद्वाज




हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा महिला गाजियाबाद
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा महिला गाजियाबाद 2014 के समापन अवसर पर पूज्य महाराज श्री उद्बोधन करते हुए व मंच पर उपस्थित पूर्व जनरल जी डी बख्शी जी, महान ज्योतिर्विद डाॅ पवन सिन्हा जी, पूज्य महामंडलेश्वर पूज्य महेश आनंद जी महाराज , व मेला दर्शन करते हुए गाजियाबाद के माननीय सांसद जनरल जनरल वी के सिंह जी व उपस्थित जन समुदाय ।





बाल संस्कार
बाल संस्कार हेतु पूज्य महाराज श्री सरस्वती विद्या मंदिर लोरमी जिला- मुंगेली( छत्तीसगढ़)






स्वदेश मेले के भूमि पूजन
स्वदेश मेले के भूमि पूजन में पूज्य अतुलकृष्ण जी का सानिध्य प्राप्त हुआ











No comments:

Post a Comment