श्रीराम कथा 2017

कारसेवकपुरम अयोध्या
राम जन्म महोत्सव की मंगलकामनाएं
कारसेवकपुरम अयोध्या में चल रही श्रीराम कथा के विश्राम दिवस पर पंडाल में श्री राम जन्म उत्सव मनाते हुए ।











बलेनी जिला - बागपत 
भगवान परशुराम की भूमि पुरा महादेव ,बलेनी जिला - बागपत में आयोजित सप्त दिवसीय श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस श्री भरत जी के चरित्र का चित्रण करते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा 
सब ते सेवक धरम कठोरा ,
सिर धिर जाऊं उचित अस मोरा ।
जब भरत जी भगवान राम से मिलने चित्रकूट जा रहे थे तो रथ पर सवार नहीं हुए लोगों के कहने पर उन्होंने कहा कि जिस मार्ग पर मेरे प्रभु नंगे पैर गए हो उस मार्ग पर मैं रथ पर बैठकर कैसे जा सकता हूं ।




जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव, डिंडोरी 
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल जिला - डिंडोरी के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के सप्तम दिवस कथा में उमड़ा जनसैलाब व यज्ञ करते हुए पूज्य श्री....







श्री राम कथा आयोजन समिति नैनी प्रयाग 
श्री राम कथा आयोजन समिति नैनी प्रयाग के तत्वाधान में दिनांक 7 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक चलने वाली नौ दिवसीय श्री राम कथा के द्वितीय दिवस श्री शिव विवाह के प्रसंग का वर्णन करते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा भगवान शिव के कई बार समझाने के बाद भी जब माॅ सती प्रभु श्री राम की परीक्षा लेने चली गई तो भगवान शिव ने कहा होई है सोई जो राम रचि राखा,
को करि तरक बढ़ावै साखा।





श्री परिवार मुरादाबाद के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा

श्री परिवार मुरादाबाद के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस श्री भरत चरित्र का वर्णन करते हुए पूज्य श्री भरत सरिस को राम सनेही ,जग जप राम राम जप जेही।





बानो बाग मुरादाबाद में राम कथा

दिनांक 30 जनवरी 2017से बानो बाग मुरादाबाद में प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा की शोभायात्रा मैं पूज्यश्री व विविध प्रकार की झांकियां 




श्री शिव उमा न्यास राजनगर, गाजियाबाद 
श्री शिव उमा न्यास राजनगर, गाजियाबाद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के द्वितीय दिवस श्री शिव विवाह के प्रसंग का वर्णन करते हुये पूज्य श्री ।
















No comments:

Post a Comment