कथा व्यवस्था

श्रीराम कथा की व्यवस्था 
मंच – मंच १५*३० (१५ फिट चौड़ा एवं ३० फिट लंबा )




व्यास पीठ – ६*४ ( ६ फिट लंबा एवं ४ फिट चौड़ा )
मंच का मुख दक्षिण की ओर नहीं हो तो उत्तम रहेगा.



टेंट – ११०*९० (११० फिट लंबा एवं ९० फिट चौड़ा )
इसके अलावा श्रोताओं की संख्या के अनुपात में टेंट कम या ज्यादा किया जा सकता है



लाइट व्यवस्था- मंच पर पांच हेलोजन एवं ३ मेटल लाइट
पंडाल में पर्याप्त लाइट व्यवस्था कथा के समय अनुसार करना उचित होगा



माइक व्यवस्था – कथा में अच्छा साउंड सिस्टम रहना चाहिए.
टेंट के अंदर कॉलम स्पीकर पर्याप्त मात्र में हो. मिक्सर रहे.
मंच पर संगीत मण्डली के लिए ६ माइक. महाराज जी के सामने २ माइक .



बैठक व्यवस्था- महिला एवं पुरुष की व्यवस्था पृथक – पृथक करें
अतिथि एवं यजमान की बैठक मंच के सामने गादी एवं चादर पर की जा सकती है.
बुजुर्गों के लिए कम से कम २०० कुर्सियां लगाना उचित रहेगा.



प्रचार सामग्री का प्रकाशन - श्रीरामकथा की प्रचार सामग्री में आमंत्रण कार्ड ,पम्पलेट ,
होर्डिंग्स, करपत्रक आदि का प्रकाशन आयोजन समिति के माध्यम से हो. सुविधा हेतु
कुछ प्रारूप इस प्रकार है.





आमन्त्र पत्र का प्रारूप





कर पत्रक का प्रारूप







श्रीराम कथा में वितरित करने के पत्रक का प्रारूप





श्रीमद्भागवत कथा में वितरित करने के पत्रक का प्रारूप




इस के अतिरिक्त
- पेयजल
- फोटोग्राफर एवं विडियोग्राफी
- शौचालय
- प्रसाद वितरण
- मीडिया प्रबंधन
- प्रशासन सहयोग
- पूजन वं पूजन सामग्री व्यवस्था
     
   // पूजन सामग्री की सूची हेतु ब्लॉग पर अलग पेज देखें //

स्थानीय आयोजन समिति के निर्णय अनुसार काम का विभाजन

- कलश यात्रा व्यवस्था
- यज्ञ हवनं
- भंडारा
- साहित्य विक्रय

No comments:

Post a Comment