जीवन परिचय



मानस मर्मग्य पूसंत श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज

राम कथा के माध्यम से जन-जन के जीवन को मंगलमय बनाने में जुटे पूज्य संत श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी बचपन से ही समाज सेवा और आध्यात्मिक जागरण की ओर प्रेरित रहे हैं| उत्तर प्रदेश के सम्मानित परिवार में जन्म लेने वाले श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि तथा पत्रकारिता में उच्च शिक्षा प्राप्त की है| पूज्य महाराज जी ने मानव जीवन एवं विज्ञान की सूक्षमताओं का मनन, चिंतन किया और अपने व्यक्तित्व उत्कर्ष की जगह सामाजिक उत्थान हेतु और ग्राम- ग्राम में नरसेवा- नारायण सेवा के माध्यमसे समाज जागरण का कार्य किया| तत्पश्चात अपने गुरु पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज की प्रेरणा से उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन कथा के माध्यम से मानव निर्माण का यग्य प्रारंभ किया|

पूज्य श्री की वाणी जहाँ तरुणो का आह्वान करती है वहीं आम जान मे मान में संस्कार पैदा कर सही जीवन दृष्टि प्रदान करती है| मनीशियों ने ठीक ही कहा हैं कि ज्ञान, सेवा, त्याग की त्रिवेणी में अवगाहन कर कुको यौवन को प्रभु के श्री चरणों में समर्पित कर देने से बड़ी कोई भक्ति नहीं है|इसी भगवत पथ के पथिक हैं पूज्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज |

जन्म तिथि : अश्विनी शुक्ल,प्रथम नवरात्र
संवत 2026 वि0 तदनुसार
12 अक्तूबर, 1969 ई0
जन्मस्थान:बिलारी, जिलामुरादाबाद
माता: श्रीमतीप्रमोदशर्मा
पिता : श्री विनोद शंकर शर्मा