Friday 11 March 2016

सर्वदेव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ

सर्वदेव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का हुआ  भक्तिमय शुभारम्भ 
 आजमगढ़,:  जनपद के चण्डेश्वर, इटौरा स्थित डेंटल कालेज के परिसर में सर्वदेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के पहले चरण का भव्य और भक्तिपूरित शुभारम्भ रविवार को हुआ जिसमें मानस मर्मज्ञ श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रीराम भक्ति की पावन सुरसरिता में उपस्थित जन समुदाय को भाव पूर्ण अवगाहन कराया। ज्ञातव्य है कि तेरह दिवसीय इस वृहद कार्यक्रम का आज पहला दिन था जो सांय चार बजे से प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में मथुरा से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज का भावपूर्ण स्वागत किया गया। संस्थापक प्रबंधक श्री बजरंग त्रिपाठी सहित अन्य विशिष्ट जनों ने फूल माला पहनाकर तथा आरती उतारकर महाराज श्री का स्वागत किया। काशी के विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रों से महाराज श्री का स्वागत  किया गया।
श्रीराम कथा अनुरागियों को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने काल, स्थान, भावना, पुरूषार्थ और प्रारब्ध का मानव जीवन में सबसे अधिक महत्व बताया। कथा का प्रारम्भ उन्होंने मंगलाचरण से किया जिसमें सर्वप्रथम वाग्देवी सरस्वती, प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी, भगवान सूर्य, माता पार्वती, आशुतोष भगवान शिव, भगवान राम, भगवान कृष्ण तथा श्री हनुमान जी की उन्होंने वंदना की।
कथा के उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर उपप्रबन्धक डा0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी, प्राचार्या सुश्री रीता राठौर, प्रो0 डा0 किशू त्रिपाठी, डा0 दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, डा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना बाबा, श्री राम केवल चतुर्वेदी, श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्री याज्ञवेन्द्र त्रिपाठी, श्री जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, महंत श्री राजेश मिश्रा और श्री गिरीश चतुर्वेदी सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment