Sunday 2 October 2011

प्रकल्प


गुरुकुल : 
समाज की भावी पीढ़ी को शिक्षित व संस्कारित करने के लिए न्यास के प्रथम प्रयास के रूप में वृंदावन में एक गुरुकुल स्थापित किया गया है| गुरुकुल में छात्रों को वेदिक ज्ञान देने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी शिक्षा भी उपलब्ध कराए जाने पर भी ध्यान दिया गया है ताकि गुरुकुल के छात्र बदलते परिवेश से परिचित हो सकें और योग्य बनकर अपनों के दुख दर्द में शामिल होकर अपने समाज व राष्ट्र निर्माण मेंअपनी भूमिका निभा सकें|
हंसमण्डल:
हमारे गुरुकुल के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में देशभक्ति के संस्कार देने के लिए हंसमण्डल के नाम से समितियाँ गठित कर इन समितियों के माध्यम से महापुरुषों की जयंतियाँ व गोष्ठियाँ आयोजित करने के साथ-साथ संस्करक्षम साहित्य भी वितरित किया जाता है|
व्यक्तित्व विकास शिविर :
शिक्षकों, विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व अध्यात्मिक विकास के लिए समय-समय पर अध्यात्म योग शिविर आयोजित कर विशेषगयों को द्वारा प्रशिक्षण शिविर न्यास के द्वारा आयोजित किए जाते हैं|
पुरोहित प्रशिक्षण
हमारे देवालया केवल पूजा अर्चना के स्थान न होकर सामाजिक समरसता व अस्पर्श्ता का संस्कार देने के केंद्र के साथ-साथ सामाजिक सेवा के केंद्र बनें इसकोलिए न्यास द्वारा संगत व पंगत(सामूहिक भोजन, सामूहिक भजन)के कार्यक्रमायोजित करने के अलवासमय-समय प्र उपरोक्त उद्देश्य के लिएपुरोहितों के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करता है|

No comments:

Post a Comment